Ticker

12/recent/ticker-posts

मंत्री स्वाति सिंह ने महिला CO को फोन पर धमकाया, ऑडियो वायरल, सीएम ने लगाई फटकार

योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह द्वारा अंसल ग्रुप के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने को लेकर  कैंट CO बीनू सिंह को धमकाने के मामले में सीएम योगी ने मंत्री को 5 कालिदास मार्ग पर तलब कर डीजीपी से 24 घंटे में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। बता दे कि सीओ बीनू सिंह को धमकाने का मामला सामने आने के बाद स्वाति सिंह ने मीडिया को अपने आवास पर देख गुस्से से लाल हो, मीडिया के सवालों से बचते हुए घर के अंदर चली गई, इसके बाद मंत्री स्वाति सिंह के स्टाफ ने मीडिया से बदसलूकी वा धक्का-मुक्की भी की

धोखाधड़ी के मामले में फंसे नामी बिल्डर अंसल ग्रुप के खिलाफ एक एफ आई आर को लेकर स्वतंत्र प्रभार मंत्री लखनऊ के सरोजनी नगर से विधायक स्वाति सिंह द्वारा सीओ कैंट बीनू सिंह को कथित तौर पर धमकी देने का एक 40 सेकंड का ऑडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा तलब करने के बाद स्वाति सिंह मुख्यमंत्री आवास पर करीब 40 मिनट तक रही, सूत्रों के मुताबिक सीएम ने स्वाति सिंह को फटकार लगाते हुए उनके व्यवहार पर नाराजगी जताई,

वायरल ऑडियो इस प्रकार है" पढ़िए

मंत्री : ‘हेलो’सीओ : ‘गुड इवनिंग मैम’मंत्री : ‘गुड इवनिंग, सीओ साहब आपने अंसल का कोई एफआईआर लिखा है क्या अंसल पे…’ सीओ : ‘हां, एक कनोडिया करके थे। पति-पत्नी का मैटर था। उसमें लिखा गया था।’ मंत्री : ‘क्यों लिखा आपने, आपको पता नहीं है ऊपर से आदेश है कोई एफआईआर अभी नहीं लिखा जाएगा। सारे फेक एफआईआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर…’सीओ : ‘नहीं, वो तो जांच करके लिखी गई थी।’मंत्री : ‘कौन सी जांच हो गई भई, कौन सी जांच हो गई? इतना हाई प्रोफाइल केस है। पूरा जांच चल रहा है। आप कौन सी जांच कर रही हैं? चार दिन आए हुए आपको…’सीओ : ‘नहीं तो पहले की एप्लीकेशन है न उसके पांच-छह महीने पहले की’मंत्री : ‘अरे फर्जी है ये सब। खत्म करिए उसको। एक दिन आके बैठ लीजिएगा अगर यहां पर काम करना है तो… ठीक है। मैं गलत काम नहीं बोलती हूं। पता कर लीजिएगा।’सीओ : ‘ठीक है।’
                (Aabhar global 24 news YouTube video)
बता दें कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें मंत्री स्वाति सिंह ने सीओ कैंट को सीधे फोन पर धमकी देते हुए f.i.r. खत्म करने की नसीहत देती हुई सुनाई दे रही है, साथियों वह कह रही है कि 1 दिन आकर बैठ लीजिएगा ! अगर यहां पर काम करना है तो, audio में मंत्री महोदया काफी गुस्से में थी, वह कथित तौर पर शहर के एक मशहूर बिल्डर अंसल पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बना रही है जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब मंत्री महोदय चर्चा में है इससे पहले भी वह काफी चर्चा में रह चुकी है लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से जीतकर इस समय योगी सरकार में महिला व बाल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के पद पर हैं।


डीजीपी ने एसएसपी लखनऊ से रिपोर्ट मांगी

उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी लखनऊ से रिपोर्ट मांगी है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाएगा।फिलहाल ऑडियो क्लिप कैसे लिखू इसकी जांच की जा रही है स्वाति सिंह के मामले में उत्तर प्रदेश की डीजीपी ने कहा है कि पूरा मामला सीएम के संज्ञान में है ऑडियो क्लिप को हमने देखावा सुना है। पूरे तथ्यों की जांच की जाएगी कि यह रिपोर्ट कहां से लिख हुई

                                                      (विशाल गुप्ता)