भारत-बांग्लादेश मैच में बड़ी चूक देखने को मिली इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक 22 वर्षीय विराट कोहली का प्रशंसक मिलने पहुंच गया। पुलिस की नजर पड़ते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, बता दें कि उत्तराखंड निवासी सूरज बिष्ट विराट कोहली का बड़ा वाला है, वह अचानक मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने मैदान पर चला गया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है उसने अपने शरीर पर वीके यानी कि विराट कोहली लिखवा रखा है उसने हाथ में विराट कोहली के नाम का टैटू व चेहरे पर भी VK लिखवा रखा है, बता दें कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में या कोई पहली चूक नहीं है, इससे पहले भी कुछ सीरीज में मैदान पर प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने बहुत चुके हैं आपको याद होगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक मैच के दौरान रोहित शर्मा के पास एक प्रशंसक पहुंच गया था। जिसने रोहित शर्मा को जमीन तक पर गिरा दिया था।
बरहाल आखिर सुरक्षा में कहां चूक हुई या बड़ा सवाल है ? सुरक्षा में ऐसी चूक का कभी भी अराजक तत्व फायदा उठा सकते हैं ?
आखिर क्यों खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोताही बरती जाती है ?
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।