सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर में 76.5 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है इसी के साथ आज 1 नवंबर से आईओसी, एचपीसीएल व बीपीसीएल ने अपनी रिपोर्ट जारी कर 14 किलो 200 ग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर में 76.5 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। यानी कि अभी तक जो 14 किलो 200 ग्राम का सिलेंडर ₹639.50 पैसे में मिलता था वह अब बढ़कर ₹716.50 पैसे में हो गया है। वही 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर जो पहले 1169 रुपए में मिलता था अब 119 रुपए बढ़कर 1288 रुपए में मिलेगा वहीं 5 किलो वाला छोटू गैस सिलेंडर के रेट में इजाफा होकर ₹264.50 पैसे में मिलेगा
गैस सिलेंडर की बड़े दाम
KG. सिलेंडर. पुराने रेट. बढ़ोतरी रुपए. न्यू रेट
14.2. 639.5. 76.5. 716.5
19. 1169. 119. 1288
5. 264.5
सभी बढे़ हुए रेट आज 1 नवंबर दिन शुक्रवार से लागू हो गए हैं।
लगातार तीन महीनों में घरेलू रसोई गैस के दामों में ₹105 व कमर्शियल के दाम ₹193 की बढ़ोतरी हो चुकी है