राजधानी लखनऊ में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह रकाबगंज इलाके में दिनदहाड़े गुटखा व्यापारी को गोली मारकर 12 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए, बता दे गुटका व्यापारी बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था उसी बीच बदमाशों ने उसके हाथ और पैर में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजीव को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है फिलहाल डॉक्टरों ने घायल व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई है।( राजीव घायल कर्मचारी)
बता दें कि यह घटना रकाब गंज क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में उस समय घटित हुई जब 45 वर्षीय गुटखा व्यापारी का कर्मचारी राजीव बैंक में रुपया जमा कराने के लिए स्कूटी से एचडीएफसी बैंक जा रहा था, इसी बीच बदमाशों ने उन पर गोलियां चला रुपयों से भरा बैग छीन मौके से भाग गए जानकारी के मुताबिक राजीव की एक गोली दाहिने पैर में दूसरी गोली बाएं पैर में लगी, यह पूरी लूट 12 लाख के करीब बताई जा रही है।
चौक पुलिस के मुताबिक राजीव मिश्रा तिलक नगर बाजार खाला निवासी नवीन गुप्ता कि सिगरेट की दुकान में काम करते हैं, वह शनिवार को अपनी स्कूटी से अमीनाबाद एचडीएफसी बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रहे थे कि इसी समय मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने राजीव मिश्रा के दोनों पैरों में गोली मारकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए, इस मामले में मौके पर एडीजी जोन एसएन सोबत पहुंचे।