आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के बरहन इलाके में 8,10 वर्षीय दो सगे भाइयों को पड़ोस में ही रहने वाले एक 16 वर्षीय युवक ने 24 दिसंबर को बहाने से अपने कमरे में बुलाकर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया।
जब पीड़ित बच्चों के पिता ने आरोपी के घर में शिकायत की तो आरोपी के घरवालों ने बेज्जती का डर दिखाकर पंचायत बुलवाएं पंचायत ने पूरा मामला सुनने के बाद, अजीब फैसला देते हुए आरोपी से सबके सामने माफी मंगवाई साथ में ही आरोपी की पिता को आदेश देते हुए आरोपी बेटे को पॉच जूते मारने की सजा दे, पूरा मामला रफा-दफा कर दिया।
जब पीड़ित बच्चों के पिता ने आरोपी के घर में शिकायत की तो आरोपी के घरवालों ने बेज्जती का डर दिखाकर पंचायत बुलवाएं पंचायत ने पूरा मामला सुनने के बाद, अजीब फैसला देते हुए आरोपी से सबके सामने माफी मंगवाई साथ में ही आरोपी की पिता को आदेश देते हुए आरोपी बेटे को पॉच जूते मारने की सजा दे, पूरा मामला रफा-दफा कर दिया।
लड़ाई होने के बाद पूरा मामला थाने गया- शुक्रवार शाम आरोपी के बच्चे पीड़ित परिवार के घर के बाहर गुल्ली डंडा खेल रहे थे, इसी दौरान बच्चों को खेलने पर मना करने के बाद दोनों पक्ष की महिलाओं में विवाद हो गया इसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई, कहासुनी के बाद यह मामला थाने पहुंचा पुलिस ने पूरे मामले को सुनने के बाद दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी के मुताबिक पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित बालकों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।