Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ- बिहार जा रही 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ, एक गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने की पुलिस ने बनीरोड से मोहनलालगंज की तरफ आ रहे एक ट्रक में चेकिंग के दौरान 10 लोहे के कंटेनर में से 473 पेटियों में लगभग 50 लाख कीमत की 4500ली० अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। 
मोहनलालगंज पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बनी रोड से मोहनलालगंज की तरफ आ रहे, एक ट्रक को हाथ देकार रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रक रुका नहीं इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक छोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया, जब ट्रक (RJ-02  GA-2815) को चेक किया गया तो उसके अंदर लोहे के 10 कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब व्हिस्की- 194 पेटी हाफ 4। व्हिस्की अंग्रेजी शराब - 74 पेटी फुल -कुल 473 पेटी कुल अनुमानित मात्रा 4500 ली जिसकी कीमत लगभग ₹50 लाख आंकी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी से जब बरामद शराब के बारे में पूछा गया तो उसने बताया यह शराब फरीदाबाद हरियाणा की फैक्ट्री की हैं,  जिसे बेचने के लिऐ बिहार लेकर जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक पप्पू पुत्र वीरी सिंह (निवासी ग्राम किनांवा थाना ढोलना जिला कासगंज को) मु ० अ ० सं ० सं ० ध13 / 19 धारा 60 / 63 आबकारी अर्जित ० व 2 272 आईपीसी पंजीकृत कर नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है।