मोहनलालगंज पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बनी रोड से मोहनलालगंज की तरफ आ रहे, एक ट्रक को हाथ देकार रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रक रुका नहीं इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक छोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया, जब ट्रक (RJ-02 GA-2815) को चेक किया गया तो उसके अंदर लोहे के 10 कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब व्हिस्की- 194 पेटी हाफ 4। व्हिस्की अंग्रेजी शराब - 74 पेटी फुल -कुल 473 पेटी कुल अनुमानित मात्रा 4500 ली जिसकी कीमत लगभग ₹50 लाख आंकी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी से जब बरामद शराब के बारे में पूछा गया तो उसने बताया यह शराब फरीदाबाद हरियाणा की फैक्ट्री की हैं, जिसे बेचने के लिऐ बिहार लेकर जा रहा था।