उन्नाव कांड- गुरुवार 4:0 बजे सुबह रायबरेली तारीख पर जाते समय गैंगरेप पीड़िता को पांच आरोपियों ने मिलकर पेट्रोल डाल आग के हवाले कर दिया, जिससे पीड़िता 90% तक झुलस गई, जिसे एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए सफदरगंज ले जाया गया है
(संकेतिक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र इलाके से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई हैं यहां गैंगरेप पीड़िता को पांच आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की, जिससे पीड़िता 90% तक झुलस गई पीड़िता ने 1 किलोमीटर तक पैदल चलकर घर के पास काम कर रहे लोगों को बताया वही पीड़िता ने खुद ही पुलिस को फोनकर पूरी घटना की जानकारी दी। पूरे मामले की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से पीड़िता को सीएचसी सुमेरपुर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल फिर सिविल अस्पताल लखनऊ के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया था। जहां से उसे गंभीर स्थिति के चलते बेहतर इलाज के लिए सफदरगंज के लिए एयर लिफ्ट करके ले जाया गया हैं।
पीड़िता ने अस्पताल में एसडीएम को दिए बयान में बताया कि जब हुआ गौरव मोड़ के पास पहुंची तो वहां पहले से मौजूद गांव के ही शंकर द्विवेदी, राम किशोर द्विवेदी, उमाशंकर बाजपेई और रेप के आरोपी शिवम द्विवेदी व शुभम द्विवेदी जो पहले से ही मौजूद थे उस पर लाठी-डंडे से हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी शोर मचाने पर वहां पहुंचे लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गए।
जानकारी के मुताबिक उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र इलाके के हिंदू नगर भाटन खेड़ा गांव के आरोपी शुभम त्रिवेदी व शिवम त्रिवेदी ने 12 दिसंबर 2018 को क्षेत्र की एक युवती को जबरन अगवा कर रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र इलाके में गैंगरेप किया था यह पूरा मामला इस समय रायबरेली कोर्ट में चल रहा है पीड़िता सुबह 4:00 बजे सुमेरपुर रेलवे स्टेशन से रायबरेली के लिए तारीख पर जाने के लिए घर से निकली थी।
इस पूरे मामले पर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बताया कि पीड़िता को जिंदा जलाया गया उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है उसे लखनऊ रेफर किया गया था इस मामले में कार्रवाई आरोपियों को पकड़ लिया गया है। वहीं डीजीपी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कॉल डिटेल खंगाल रही है डीजीपी के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर एडीजी लखनऊ जोन व आईजी तथा कमिश्नर मौके पर है दिवेदी मेन कुमार पांडे व विक्रांत भी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं अगर इस मामले पर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी
उन्नाव कांड के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया।
(प्रियंका गांधी वाड्रा का टि्वट)
प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार से नैतिकता के नाते सामूहिक इस्तीफे की मांग की।
(पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट)