आज सुबह जिंदा जलाई गई उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की नाजुक हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल भेजने का फैसला किया है, जिसके बाद पीड़िता को भेजने के लिए लखनऊ पुलिस सिविल अस्पताल से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पीड़िता को एअरलिफ्ट के लिए एयरपोर्ट तक ले जाएगी(संकेतिक तस्वीर)
सिविल अस्पताल के निर्देशक डॉ जीएस नेगी के मुताबिक पीड़िता 90% आग से झुलसी है, जिसका बर्न यूनिट के डॉक्टर प्रदीप तिवारी इलाज कर रहे हैं, पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है इसलिए पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल में भेजने का फैसला किया गया है।