राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने पुलिस से बचाने की गुहार लगाते हुए पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।(संकेतिक तस्वीर संभार गृह शोभा)
राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील के बक्खाखेड़ा गांव में पीड़ित पति राम शंकर त्रिवेदी अपनी पत्नी की प्रताड़ना व गाली गलौज से परेशान होकर मोहनलालगंज कोतवाली में पत्नी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई, पीड़ित पति के मुताबिक पत्नी आए दिन उसे मारने पीटने के साथ गाली गलौज भी करती है पति ने बताया कि पिछले मंगलवार शाम को जब वह घर गया तो बिना बात उसकी पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जब उसने डंडा पकड़ा तो उसकी पत्नी ने उसके हाथ में काट लिया, काफी शोरगुल सुनने के बाद उसके भाई ने पूरे मामले में बीच बचाओ करते हुए पुलिस को सूचना दी।
(टेलीग्राम Hindi news ग्रुप में खबर पाने के लिए यहां क्लिक करें)
पीड़ित पति के मुताबिक उसने कई बार पूरे मामले की जानकारी 100 नंबर को दी, शिकायत के कुछ समय बाद तक पत्नी शांत रहती, कुछ समय बाद पत्नी अचानक मारपीट करने पर दोबारा उतारू हो जाती है।
(टेलीग्राम Hindi news ग्रुप में खबर पाने के लिए यहां क्लिक करें)