झारखंड के नक्सली संगठन टीएसपीसी ने एक धमकी भरा पत्र भेजकर राजधानी लखनऊ में स्थित राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 10 दिनों के अंदर राजभवन छोड़ के जाने को कहा है मंगलवार को भेजे गए पत्र में उग्रवादी संगठन ने कहा है कि अगर राज्यपाल ने ऐसा नहीं किया तो राजभवन को डायनामाइट से उड़ा दिया जाएगा
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर सचिव हेमंत राव ने धमकी भरे पत्र की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।