राजधानी लखनऊ के मड़ियावा थाना क्षेत्र के ककौली गांव में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, यहां दिनदहाड़े एक युवक ने घर में घुसकर मुक बधिर मां के सामने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना से आहत हो पीड़िता ने जहर खा आत्महत्या करने की कोशिश की फिरहाल पीड़िता को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया है
आरोप है कि पीड़िता जब खाना बना रही थी इसी समय पड़ोस से रहने वाला सुरेंद्र उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और उसने पीड़िता की मां के सामने उसके साथ दुराचार कर धमकी देते हुए फरार हो गया।
17 वर्षीय पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने ही किशोरी को जहर दिया है,पुलिस के मुताबिक किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।