हैदराबाद मामले के बाद अब वैसा ही मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां गैंगरेप पीड़िता को पांच आरोपियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की, पीड़िता को 90% जली हालत में लखनऊ के सिविल अस्पताल के बर्न विभाग में सुबह 10:30 बजे भर्ती किया गया। गुरुवार सुबह करीब 4:00 बजे गैंगरेप पीड़िता को उस समय पांचों आरोपियों ने मिलकर जिंदा जलाने की कोशिश की जब पीड़िता मुकदमे की पैरवी के लिए बैसवारा से ट्रेन पकड़ कर रायबरेली जाने वाली थी
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बिहार थाना क्षेत्र के हिंदू नगर भाटनखेड़ा गांव के पांचों नामजद आरोपी शिवम त्रिवेदी व शुभम त्रिवेदी ने 12 दिसंबर 2018 को क्षेत्र की एक युवती को अगवा कर रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, यह पूरा मामला रायबरेली कोर्ट में चल रहा है।पीड़िता ने एसडीएम को दिए बयान में बताया कि वह गौरव मोड़ के पास पहुंची तो वहां पहले से मौजूद गांव के हर शंकर द्विवेदी राम किशोर द्विवेदी उमाशंकर बाजपेई और रेप के आरोपी शिवम द्विवेदी व शुभम द्विवेदी ने लाठी-डंडे धारदार हथियार से वार कर दिया जिसके बाद उसे पेट्रोल डालकर आग लगा दी शोर मचाने पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो आरोपी भाग गए जानकारी के बाद पहुंचे घर वालों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दीघटना की गंभीरता को देखते हुए गांव व घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही इस मामले में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है पीड़िता को जलाया गया है उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है उसे लखनऊ रेफर किया गया है, इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी हरिशंकर द्विवेदी, शुभम द्विवेदी व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है डीजीपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए कॉल डिटेल खंगाल रही है डीजीपी के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली कोर्ट में यह मामला दर्ज हुआ था।
मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी
पीड़िता के मुताबिक आरोपी पक्ष की ओर से लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था उसे वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी और अब उसे हमलावरों ने जान से मारने की कोशिश की।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला
सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर एडीजी लखनऊ जोन व आईजी तथा कमिश्नर मौके पर है दिवेदी मेन कुमार पांडे व विक्रांत भी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं अगर इस मामले पर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी