लखनऊ विश्वविद्यालय एलएलबी तीसरे सेमेस्टर का पेपर लीक होने के बाद लॉ तीसरे सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं रद्द करने के विरोध में छात्रों ने न्यू कैंपस जानकीपुरम में तालाबंदी कर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया,
(इमेज आभार सोशल मीडिया)
पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हंगामा रुोकने का प्रयास किया, इसी बीच प्रशासन ने लॉ फैकल्टी स्थित केंद्र पर दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच होने वाली पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा को भी निरस्त कर दिया है। जिससे छात्र काफी उग्र हो गए, उन्होंने कैंपस परिसर में तालाबंदी कर शिक्षकों व कर्मचारियों को भी बंधक बना कुलपति को बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर 2017 से पत्रकारिता करते हुए टीवी डिजिटल और अखबार के माध्यमों से ख़बरें अब तक पहुंचाने के बाद अब यूट्यूब पर ( विशाल की रिपोर्ट) पर स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ आपको देश-विदेश की महत्वपूर्ण मुद्दों की खबरें भी मिलती रहेगी।
भारत माता की जय... वंदे मातरम.... सत्यम शिवम सुंदरम