Ticker

12/recent/ticker-posts

छेड़छाड़ से परेशान दसवीं की छात्रा ने जहर खाया, अस्पताल में मौत

चाक-चौबंद कानून व्यवस्था के हर दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं राजधानी में मनचले  सरेराह लड़कियों को छेड़ने से बाज नहीं आते, ऐसा ही एक मामला ठाकुरगंज में 10वीं की छात्रा के साथ बुधवार को पेश आया,  बता दे कि पीड़ित छात्रा को पड़ोस में रहने वाला एक युवक नदीम बार बार फोन कर परेशान करता था, जब पीड़िता घर के बाहर निकलती तो नदीम उसके साथ छेड़खानी भी करता, आरोप के मुताबिक युवक की छेड़खानी से परेशान हो पीड़िता ने बुधवार शाम जहर खा लिया, जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए पीड़िता ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।
( संकेतिक तस्वीर)
छात्रा के पिता ने बताया कि टेंपो चालक जावेद  और उसके पिता ने पीड़िता को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। वही ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक दो टीमें बनाकर आरोपी पिता व पुत्र  को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।