लखनऊ विश्वविद्यालय एलएलबी तीसरे सेमेस्टर का पेपर लीक होने के बाद लॉ तीसरे सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं रद्द करने के विरोध में छात्रों ने न्यू कैंपस जानकीपुरम में तालाबंदी कर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया,
(इमेज आभार सोशल मीडिया)
पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हंगामा रुोकने का प्रयास किया, इसी बीच प्रशासन ने लॉ फैकल्टी स्थित केंद्र पर दोपहर 2:00 से 5:00 के बीच होने वाली पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा को भी निरस्त कर दिया है। जिससे छात्र काफी उग्र हो गए, उन्होंने कैंपस परिसर में तालाबंदी कर शिक्षकों व कर्मचारियों को भी बंधक बना कुलपति को बुलाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।