Ticker

12/recent/ticker-posts

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने सफदरगंज में ली आखरी सांस, स्वती मालीवाल ने ट्वीट कर कहा




जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने सफदरगंज  अस्पताल में दम तोड़ा, गुरुवार को आरोपियों ने जिंदा जलाया था

पीड़िता को लेकर स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहां खोखले सिस्टम से लड़ने के बाद देश की एक और बेटी ने दम तोड़ा। मरते हुए भी लड़ती रही और डॉक्टर से उसे ज़िंदा रखने की गुहार लगाती रही-कह रही थी उसे अपने क़ातिलों को फाँसी चढ़ते हुए देखना है। अपील है गूँगी बहरी केंद्र & UP सरकार से- क़ातिलों को तुरंत फ़ास्ट ट्रैक तरीक़े से फाँसी दो!