Ticker

12/recent/ticker-posts

जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ा, गुरुवार को आरोपियों ने जिंदा जलाया था

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को बृहस्पतिवार सुबह जिंदा जला देने के बाद 90% जली अवस्था में लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति में सुधार ना होने के चलते एयरलिफ्ट करके दिल्ली के सफदरगंज ले जाया गया, जहां पीड़िता ने शुक्रवार रात 11:40 पर आखिरी सांस ली
गुरुवार सुबह जिंदा जलाई गई 23 वर्षीय उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने जिंदगी और मौत से जंग लड़ते हुए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया, बता दें कि पीड़िता को गुरुवार 3:30 बजे के करीब गैंगरेप के पांचों आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था
जिसके बाद उसे लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था जहां से उसे एअरलिफ्ट कर सफदरगंज ले जाया गया, सफदरगंज अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ सलभ कुमार के मुताबिक हमारे बेहतर प्रयासों के बावजूद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका, शाम को उसकी स्थिति काफी खराब होने लगी रात 11:10 पर उसे दिल का दौरा पड़ा, हमने बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन रात 11:40 पर उसने इस दुनिया को छोड़ दिया।
 पूरा घटनाक्रम कृपया इसे भी पढ़ेउन्नाव गैंगरेप पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जलाया , 90% झुलसी अवस्था में सफदरगंज रेफर, पांचों आरोपी गिरफ्तार, विपक्ष ने बोला हमला

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए ले जाया जाएगा दिल्ली, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एअरलिफ्ट की तैयारी शुरू