हरदोई में शांति व्यवस्था को भंग करने के आरोप में नागरिता संशोधन कानून को लेकर सीएसएन डिग्री कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे, पांच समाजवादी युवा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया, मजिस्ट्रेट ने पांचो सपा छात्र नेताओं को जमानत ना देकार जेल भेज दिया हैं।
credit: third party image reference
(हरदोई अफवाहों को लेकर लोगों को सचेत करती हुई पुलिस)
बता दे कि मंगलवार सुबह सपा के युवा छात्र नेता राम ज्ञान गुप्ता, नीरज अवस्थी, अमित सिंह, हरनाम सिंह व जिला अध्यक्ष रहमान अली के साथ सपा युवा नेता सीएसएन डिग्री कॉलेज के गेट के बाहर धरने पर बैठ नारेबाजी कर सरकार पर बिना वजह मारपीट करने का आरोप लगा कर धरना कर रहे थे, पुलिस मौके पर पहुंचकर धरना खत्म कराने की कोशिश करने लगी लेकिन धरना समाप्त न करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में मेडिकल करवाकर 151 के तहत चालान नगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में भेज दिया, जहां से उन्हें नगर मजिस्ट्रेट ने जमानत ना देख कर जेल भेज दिया हैं।
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलती हुई कहा है कि सीएए से भारत की छवि को अपूर्णनीय क्षति हुई है-credit: third party image reference
वहीं मायावती ने इस बिल को वापस लेने का आग्रह करते हुए राष्ट्रपति से मिलने की बात को ट्वीट कर कहा है-
credit: third party image reference
जानकारी के मुताबिक बीएसपी के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर इसे वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा है।