Ticker

12/recent/ticker-posts

प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में कल अवकाश रहेगा, अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल


लखनऊ- बढ़ती ठंड और खराब मौसम के मद्देनजर जिलाधिकारी ने ट्वीट कर राजधानी के सभी प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को कल यानी कि शनिवार को अवकाश की घोषणा की है ट्वीट कर लिखा-अत्यधिक ठंड व तेज़ शीतलहर को देखते हुए जनपद लखनऊ के प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय दिनांक 04-01-2020 तक बंद रखने के आदेश निर्गत किए गए हैं। समस्त विद्यालयों द्वारा उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से किया जाए।

(जिलाधिकारी का ट्वीट)
सर्दी और खराब मौसम के कारण लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है यानी कि अब राजधानी लखनऊ में 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार को ही खुलेंगे।