Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ- अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या के विरोध में, छोटा इमामबाड़ा में प्रदर्शन, ननकाना साहिब को लेकर पाक की निंदा की

अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की ईरान की राजधानी बगदाद में कार पर मिसाइल दाग कर  हत्या कर देने के मामले को लेकर लखनऊ के छोटा इमामबाड़ा क्षेत्र में शिया धर्मगुरुओं ने जर्नल सुलेमानी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही अमेरिका पर आतंकवाद का समर्थक होने का आरोप लगाते हुए अमेरिका व पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की
राजधानी के ठाकुरगंज छोटा इमामबाड़ा के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अमेरिका व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने जनरल कासिम सुलेमानी की आत्मा की शांति के लिए मजलिस पढी़, उन्होंने बताया कि सुलेमानी ने सदैव आतंकवाद के विरोध में आवाज उठाई है। वही शिया समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान को आतंकवादी मुल्क करार देते हुए अमेरिका के हाथ का खिलौना करार देते हुऐ ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी के मामले में पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा- वह जो हुआ वह बिल्कुल गलत है, किसी पर अत्याचार नहीं किया जाना चाहिए हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, 

बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद के नेतृत्व में हुआ उन्होंने कहा कि अमेरिका दहशतगर्दी फैला रहा है पूरी दुनिया के लोग अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं मेजर सुलेमानी हमेशा आतंकवाद से लड़े हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं।

 बता दे कि गुरुवार को 1998 से  ईरानी कुद्स फोर्स का नेतृत्व कर रहे जनरल सुलेमानी को अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट  के बाहर उनकी कार पर हवाई हमला कर उन्हें आठ साथियों समेत मार दिया था ।