Ticker

12/recent/ticker-posts

भारत की अंतरिक्ष में एक और कामयाबी जीसैट 30 सेटेलाइट को किया सफलतापूर्वक लांच, इंटरनेट की दुनिया में आएगा बदलाव।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि इसरो ने आज 17 जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह तड़प के 2:35  बजे 3357 किलोग्राम वजनी आधुनिक संचार सेटेलाइट (उपग्रह) जी-सैट 30 को दक्षिण अमेरिका स्थित यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के माध्यम से सफलतापूर्वक लांच किया है ।
जी-सैट 30 की उम्र लगभग 15 साल है यह संचार उपग्रह इनसेट 4A की जगह  लेगा जिसे सन 2005 में लांच किया गया था ।
                             (छवि क्रेडिट इसरो  टि्वटर)
 यह उपग्रह इंटरनेट प्रसारण व मोबाइल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उच्च तकनीक से लैस नई फायदे टेक्निक को आगे बढ़ाने के साथ ही डीटीएच ऑप्टिकल फाइबर व 5G तकनीकी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा या सेटेलाइट उच्च क्षमता बनाई तकनीक से लैस से जिससे देश में इंटरनेट के क्षेत्र में काफी अहम बदलाव होंगे।