Ticker

12/recent/ticker-posts

बुलंदशहर- दूल्हे का वाहन, हादसे का शिकार दुल्हन की मौत 5 बुरी तरह जख्मी

उत्तर प्रदेश- आगरा मुरादाबाद हाईवे पर बहजोई के पास दूल्हे की कार   बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक समेत पांच रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दे कि बुधवार शाम बुलंदशहर के हिसावाटी  निवासी मनोज कुमार की बारात बुधवार शाम संभल गई थी,
गुरुवार को बारात वापस लौट कर अपने घर आ रही थी। उसी समय कार नियंत्रण खोकर एक पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य रिश्तेदार घायल हो गए ग्रामीणों ने तत्काल सभी को कार से निकाल कर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों की मदद से सभी को स्थाई स्थान में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में दुल्हन शिवांगी की मौत हो गई, जबकि दुल्हा समेत अन्य चार रिश्तेदार घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।