Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ- जनरल टिकट काउंटर पर विजिलेंस का छापा, कूड़ेदान से 5800 रुपए बरामद, महिला कर्मचारी निलंबित

                       (छवि क्रेडिट साकेतलहर)| 
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के जनरल बुकिंग काउंटर पर यात्रियों से टिकट से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने शनिवार अचानक छापेमारी कर काउंटर पर छापेमारी की इस दौरान टीम को काउंटर पर बैठी महिला रेलकर्मी के पास कूड़ेदान सें ₹5800 बरामद हुए, जिसके बाद महिला की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए रेलवे विजिलेंस की टीम ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर, टिकट और कैश मिलाने के बाद महिला कर्मचारी को पद से हटा दिया है।