Ticker

12/recent/ticker-posts

पति से विवाद के बाद घर छोड़कर गई, पत्नी की सुबह रहस्यमय स्थिति में पेड़ से लटकी लाश मिली।

पति से कहासुनी होने के बाद घर छोड़कर गई महिला की सुबह पेड़ से लटकी रहस्यमई हालत में लाश मिली।

लखनऊ- मोहनलालगंज तहसील के निगोहा थाना क्षेत्र के सुभद्रा खेड़ा गांव में पति पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद 28 वर्षीय ज्योति पत्नी ललित बुधवार शाम करीब 6:00 बजे घर छोड़कर चली गई। जब वह देर रात घर वापस नहीं आई तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह गांव से तकरीबन ढाई किलोमीटर दुर्गा गौतमखेड़ा के नाले के पास साड़ी के सहारे पेड़ से लटका शव देखकर चरवाहों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीणों ने उनके परिजनों को सूचना दी परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। ग्रामीण युवती की हत्या कर उसकी शव को पेड़ से लटकाए जाने की चर्चा कर रहे हैं । बता दे 6 साल पहले नगराम के देवी खेड़ा निवासी ज्योति की शादी सुभद्रा खेड़ा निवासी ललित के साथ हुई थी पति पत्नी के बीच पिछले दिन कई बार विवाद हो चुका है। बुधवार को भी दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था फिर हार मृतक ज्योति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।