"पायल साफ कराने के दौरान हुए झगड़े के बाद बच्ची पर पायल साफ करने वाला केमिकल तेजाब फेंके जाने से 14 वर्षीय गुनगुन सोनकर के मुंह व हाथ पर एसिड की बूंदे पढ़ने से जल गए (जख्मी) हो गये"
राजधानी- लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के घसियारी मंडी के पास एक 14 वर्षीय बच्ची पर एक पड़ोसी महिला ने तेजाब फेंक दिया जिसकी वजह से नाबालिग गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसे परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया है पूरे मामले की जानकारी के बाद तेजाब फेंकने वाली महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
कैसरबाग थाना क्षेत्र की घसियारी मंडी मोहल्ले की बुजुर्ग आशा सोनकर अपनी चांदी की पायल कारीगर से साफ करवा रही थी इस समय कहासुनी के बाद कारीगर के थैले को महिला ने उठाकर फेंक दिया जिससे थैले में रखा पायल साफ करने वाला केमिकल एसिड की बूंदों की चपेट में आने से नाबालिक जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए तुरंत बलरामपुर हॉस्पिटल में ले जाया गया, सूचना मिलते ही पुलिस ने आशा सोनकर व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है वही बच्ची की मम्मी ने आशा सोनकर के परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में पुलिस ने इसे पूरी तरीके से एसिड अटैक का मामला मानने से इनकार करते हुए बताया कि 14 वर्षीय गुनगुन सोनकर पर दुर्घटना बस एसिड गिर गया, उसे फेंकने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।