उत्तर प्रदेश में अपराधी इस कदर बेखौफ है कि उन्होंने चित्रकूट के मनिक पुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के एक खोया व्यापारी का अपहरण कर जिगनवार के जंगलों में बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच के बाद पूरे मामले में आपसी रंजिश का मामला नजर आता है फिलहाल विस्तृत जांच की जा रही है! वहीं मृतक की पत्नी प्रतिभा ने आरोप लगाते हुए बताया की पुलिस को तुरंत सूचना दे दी गई थी।
लेकिन पुलिस ने तत्काल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिससे बदमाशों ने उनके पति की गोली मारकर हत्या कर दी,
मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन पुलिस जानबूझकर इस मामले को नया मोड़ दे रही है।