कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर क्षेत्र में मंगलवार रात एक परिवार ठंड से राहत पाने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया।, जिसकी वजह से दम घुटने से 5 दिन की मासूम बच्ची व पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पत्नी व दो बच्चे बेहोशी की हालत में मिले उनके मुख से झाग निकल रहा था। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब ट्यूशन अध्यापक हरिओम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उनके घर पहुंचे घर का दरवाजा बंद था, काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो टीचर ने अंदर झांक कर देखा तो सन्न रह गए उन्होंने देखा कि 30 वर्षीय अनिल दुबे औंधे मुंह पड़े हैं जबकि उनकी पत्नी व बच्चे बेसुध हालत में पड़े थे उन्होंने इसकी जानकारी पड़ोसियों व पुलिस को दी, सभी को निकाल कर तुरंत नजदीकी काशीराम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने अनीस व उसकी 5 दिन की बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जहां से गंभीर अवस्था में पत्नी प्रीति व दोनों बच्चों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया, डॉक्टरों के मुताबिक बेटे अक्षत की हालत गंभीर बनी हुई है,
विधनू थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी के मुताबिक मंगलवार रात सर्दी से बचने के लिए अनीश अपने कमरे में अंगीठी जलाकर रखें जिसके बाद पूरा परिवार सो गया सुबह दोपहर ट्यूशन टीचर हरिओम घर पहुंचे तब उन्होंन पूरा नजारा देख पुलिस को जानकारी से अवगत कराएं।