उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे, ताजा मामला हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के रमेडी मोहल्लें का है जहां एक स्कूल टीचर से शोहदें ने सरेराह छेड़छाड़ की जब महिला टीचर ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी महिला ने किसी तरह खुद को बचाते हुए परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने सदर कोतवाली में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल में भेज दी है।(संकेतिक तस्वीर)
पुलिस के मुताबिक इस मामले में मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।