राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र इलाके में बेखौफ बदमाशों ने प्रापर्टी डीलर अवधेश कुमार अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी, वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।
राजधानी के जानकीपुरम इलाके के गुड़रियन पुरवा क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम 7:45 बजे के करीब 55 वर्षीय प्रापर्टी डीलर अवधेश कुमार अवस्थी की दुकान में घुसकर बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हवाई फायरिंग करते हुए बाइक सवार बदमाश फरार हो गए, गंभीर रूप से घायल प्रॉपर्टी डीलर को मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की बेटी ने पुरानी रंजिश की आशंका जताई है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर एसएसबी डीजी सीओ क्राइम और सीओ अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले में फॉरेंसिक टीम के साथ हत्यारों को खोजने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है।