Ticker

12/recent/ticker-posts

हरदोई- 1 करोड़ 23 लाख के अफीम (डोडा) के साथ, दो गिरफ्तार

 एसटीएफ लखनऊ व थाना सुरसा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा करीब 01 करोड 23 लाख की कीमत का डोडा ( अफीम ) बरामद कर 02 अभियुक्त गिरफ्तार एसटीएफ लखनऊ को विगत काफी समय से अवैध डोडा ( अपीम ) की अवैध तस्करी की सूचना प्राम होने के आधार पर दिनाक 11 . 02 . 20 को एक कटर से अवैध डोडा ( अफीमा ) रांची से बरेली जाने की सूचना पर एस0टी0एफ0 लखनऊ व थाना मुरमा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लखनऊ हरदोई मार्ग पर पथकोहरा तिराहे के पास टाटा कैन्टर संख्या UP25875808 को रोककर उसमे से 38 प्लास्टिक की बोरी में 07 विवंटल 14 किलोग्राम अवैध डोडा ( अफीम ) बरामद किया गया तथा उसे रांची से बरेली ले जा रहे कैटर के चालक , नसरुदीन पुत्र समसुल मियां निवासी दइया थाना पाकीपकरिया जनपद पलामू झारखंड 2 भारत सिंह पुत्र कालीचरन निवासी परेवा कुझ्या थाना भुता जनपद बरेली को क्षेत्राधिकारी महोदय नगर हरदोई के पर्यवेक्षण में गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्तों से पूछताछ से पता चला उपरोक्त का मालिक इस्लाम पुत्र अब्दुल खां जो अभियुक्त चालक भारत सिंह के गाँव का है बरामद कटर का मालिक है , तथा उक्त खाली कटर का चालक भारत से चलवाकर 07 . 02 . 20 को राथी ले गया था जहा इस्लाम ने एक अन्य ड्राइवर नसरुद्दीन को 40 , 000 रुपये भाड़ा तय कर दोनों चालक को अपने भाई अकरम का मोबाईल नंबर देकर दोनों को रांची से बरेली के लिए भेज दिया तथा खुद ट्रेन से बरेली पहुँचने के लिये उनसे बताया डोडा ( अफीम ) की प्लास्टिक की बोरी के ऊपर प्लास्टिक की ट्रेकरेट को रखवा दिया जिससे कोई उसे देख ना पाए । इस सम्बन्ध में थाना सुरसा पर मु0अ0स0 3212020 धारा 8 / 18 / 20 NDPS ACT , किया गया ।
उक्त अकरम के विरुद्ध दिनांक 30 . 09 . 19 को थाना कोतवाली देहात हरदोई में 25 क्विटल डोडा ( अफीम ) की अवैध तस्करी का मु0अ0सं0 544 / 2019 धारा 8 / 18 / 20 NDPS ACT पंजीकृत है । विवेचना से उक्त डोडा ( अपीम ) की अवैध तस्करी में अभियुक्त अकरम पुत्र अब्दुल खां व इस्लाम पुत्र अब्दुल खां निवासी परियापुईया जनपद बरेली प्रकाश में आये । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता 1 . नसरुद्दीन पुत्र समसुल मियां निवासी टझ्या थाना पाकीपकरिया जनपद पलामू झारखंड । 2 . भारत सिंह पुत्र कालीचरन निवासी परेवा कुइयां थाना भुता जनपद बरेली । बरामदगी का विवरण
1 . 38 अदद प्लास्टिक की बोरी में 07 क्विंटल 14 किलोग्राम डोडा ( अफीम ) 2 . उक्त बरामद डोडा ( अफीम ) का अवैध परिवहन करने वाला कैटर संख्या UP30BT5608 अभियुक्त का अपराधिक इतिहास 1 . मु0अ0स0 544 / 19 धारा 8 / 18 / 20 NDPS एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई । गिरफ्तारबरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1 . प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा थाना सुरसा हरदोई । 2 . उ0नि0 मनोज पाण्डेय STF लखनऊ । 3 . उ0नि0 जायेद अख्तर थाना सुरसा हरदोई । 4 . उ0नि0 अनुपम भदौरिया थाना सुरसा हरदोई । 5 . HC राजेश मौर्या STF लखनऊ । 6 . HC रुद्रनारायण उपाध्याय STF लखनऊ ।
7 . HC अशोक कुमार गुप्ता STF लखनऊ । BHC अंजनि यादव STF लखनऊ । 9 . HC संतोष सिंह STF लखनऊ । 10 . HC चन्द्रवीर सिंह थाना सुरसा हरदोई । 11 . का0 मुकेश कुमार थाना सुरसा हरदोई । 12 . का0 दिनेश कुमार थाना सुरसा हरदोई । मीडिया मेल हरदोई

(नोट पूरी खबर हरदोई पुलिस की प्रेस नोट पर आधारित  ज्यों की त्यों है)