राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर के बिसवां इलाके में एक दरी फैक्ट्री के अंदर बुधवार गुरुवार की मध्य रात गैस रिसाव हो जाने से 3 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई, बता दें इस हादसे में मरने वाले 5 लोग एक ही परिवार से है। मामले की जानकारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच जाने से अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए, तत्काल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया। वही बिसवां के एसडीएम सुरेंद्र कुमार के मुताबिक विशेषज्ञों व आपदा राहत बल की टीम मौके पर है। लखनऊ के मुख्य अपार सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक इस घटना में एक ही परिवार के पति पत्नी व तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 7 लोगों की जान चली गई।
घटना के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है बिसवां क्षेत्र में शारदा नहर के पास बसे जलालपुर गांव के पुल के पास दरी फैक्ट्री में हुऐ इस हादसे का मुख्य कारण जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है।