Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी- पुलिस करती रही चेकिंग, 3 घंटे में दो की हत्या से सनसनी, रकाबगंज में गोली मारकर हत्या तो गोमती नगर में चाकू से गोदकर हत्या,

राजधानी- लखनऊ में 3 घंटों के अंदर दो हत्या रकाबगंज में कमला पसंद एजेंसी में घुसकर कर्मचारी की गोली मारकर हत्या दूसरी तरफ गोमती नगर के अलकनंदा अपार्टमेंट में इनोवा गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद प्रशांत सिंह की चाकू से गोदकर हत्या  कर दी गई है।
                       (संक्षिप्त शब्दों में जानकारी)
3 घंटों में दो हत्याओं ने पुलिस कमिश्नर साहब के उस दावे की हवा निकाल दी है इसमें उन्होंने राजधानी के अंदर चेकिंग अभियान चलाकर सक्रियता वाली पुलिसिंग से बदमाशों को चुनौती का दावा किया था,  यानी कि साफ है पुलिस एक तरफ  चेकिंग करती रही दूसरी तरफ बेखौफ अपराधियों ने राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
 पुलिस के मुताबिक दोनों मामले में जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

 लखनऊ पुलिस ने रकाबगंज व गोमती नगर दोनों मामले की सीसीटीवी फुटेज जारी की है जिसमें आप हमलावर को आसानी से पहचान ले आपको आसपास कहीं भी हमलावर दिखे तो आप इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे या फिर 112 डायल करें।
 (रकाबगंज गोलीकांड के हमलावर)
(गोमती नगर चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले का सीसीटीवी फुटेज)