उत्तर प्रदेश- राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े रकाबगंज क्षेत्र के चौक नादान महल के पास कमला पसंद एजेंसी में लूट के इरादे से चार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए एक सुभाष नामक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए।
(घटनास्थल की तस्वीर)
राजधानी लखनऊ दिनदहाड़े गोलियों की तड़- तड़आहट गूंज उठा रकाबगंज क्षेत्र के चौक (नेहरू क्रश) स्थित कमला पसंद एजेंसी पर दिनदहाड़े लूट के इरादे से चार बदमाशों ने आकर यहां सुभाष नाम के कर्मचारी को गोली मार, चारों बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गये,
घायल सुभाष नाम के कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है पूरा मामला चौक थाना क्षेत्र का है।
पुलिस का अधिकारिक ट्यूट
पूरे मामले में लखनऊ पुलिस ने दो हमलावरों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं।
(हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज)