Ticker

12/recent/ticker-posts

रिश्ते शर्मसार, रेप के बाद बाप ने की 8 वर्षीय मासूम की हत्या, शव छिपाकर करता रहा ड्रामेबाजी, पूछताछ में खुली पोल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश- सीतापुर जिले से पिता पुत्री के बीच के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक वाकया सामने आया है यहां एक नशेड़ी पिता ने अपनी 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मौत के घाट उतारकर घर में ही बोरी में भरकर शौचालय के गड्ढे में दबा,
                                 ( संकेतिक तस्वीर )                   एफ आई आर दर्ज कराकर मां के साथ पूरे गांव में बच्ची को खोजने की ड्रामेबाजी करता रहा, इस बीच वो 8 वर्षीय मासूम बच्ची के बेजान शरीर को ठिकाने लगाने की कोशिश करता रहा, शक के आधार पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरे राज से पर्दाफाश हो गया, इस घटना से गांव व आसपास के लोग हैरान रह गए, फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी पिता रामकृपाल चौहान के खिलाफ पुलिस ने पास्को एक्ट के साथ रेप और हत्याकर, अपराध छिपाने के मामले की संगीन धाराओं में केस दर्ज गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।  यह पूरा मामला सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र के कामता पुरवा गांव का है ।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक रामकृपाल चौहान ने 1 फरवरी को अपनी 8 वर्षीय बेटी...... के गुम होने की तहरीर थाने में दी, पुलिस ने कई कड़ियों में जांच की (आरोपी पर पुलिस को शक उसी समय हुआ था जब आरोपी हड़बड़ाहट में थाने में सूचना देने के बाद विभाग जाना चाहता था) पुलिस को उसके हाव-भाव और बातों पर शक हुआ पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ की उसी समय पूरा मामला खुल गया।  आरोपी ने बताया उसने दुष्कर्म करने के बाद घर में बने शौचालय के गड्डे  में शव छिपा दिया। बता दे आरोपी के 5 बच्चों में से 8 वर्षीय बच्ची वारदात के वक्त घर पर थी,  शेष बच्चे स्कूल गए हुए थे। बच्ची की मां भी कुछ काम से बाहर गई हुई थी उसी समय आरोपी दरिंदे ने मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की की कोशिश की लेकिन मौका न मिलने के चलते उसने बच्ची के शव को घर के शौचालय के गड्ढे में छुपा दिया। पुलिस की सूझबूझ व तत्परता ने इस पूरे मामले से पर्दा उठा कर आरोपी के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया।  पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर, आरोपी पिता  को संबंधित संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।