Ticker

12/recent/ticker-posts

विमानों की गर्जना से छतों पर आए लोग, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

विमानों की गर्जना से छतों पर आए लोग, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू,

दोपहर 12  बजे के बाद 15 मिनट में एक चीनाकू लड़ाकू विमान समेत दर्जनभर लड़ाकू विमानों ने बढ़ाई लखनऊ वासियों की धड़कने, आसमान में गर्जना के साथ लड़ाकू विमानों के गुजरने के बाद लोगों तरह-तरह की चर्चा करने लगे कोई कहता इतने विमान एक साथ हमने कभी नहीं देखे तो कोई लड़ाकू विमानों की गर्जना से दिल की धड़कन बढ़ गई, बता दे।

         (चिनकू विमान फाइल फोटो क्रेडिट clipper28)
शनिवार दोपहर 12:00 बजे के बाद एकाएक बाराबंकी की तरफ से लखनऊ के आकाश में प्रवेश करते हुए अमौसी एयरपोर्ट की तरफ एकाएक दर्जनों लड़ाकू विमान गुजरने लगे जिसकी गर्जना से लोगों ने कानों पर उंगलियां रखली तो कुछ बच्चों ने लड़ाकू विमानों को देखकर तालियां बजाई तो महिलाएं एकाएक देखती रह गई।
जगह-जगह पर लड़ाकू विमानों का एक साथ गुजारना  कोतुहल का विषय बना रहा लोग इस पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं अभी साफ नहीं है कि विमान जनरल रूटीन पर है या किसी मिशन पर