उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जमीन विवाद की शिकायत लेकर थाने में पहुंचे छात्र की पुलिस वाले ने पिटाई कर दी, जिसे आप की वीडियो में बाकायदा देख सकते हैं, जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब कहीं जाकर भदोही की एसपी राम बदन सिंह ने एक्शन लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह को सस्पेंड कर दिया वही पूरे मामले पर विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
क्या है मामला
बता दे भदोही कोतवाली में एक एलएलबी का छात्र ओम प्रकाश यादव अपनी शिकायत लेकर गया उसने थाने में शिकायत दर्ज कर शिकायती पत्र सौंपते हुए उसकी रिसीविंग मांगी जिस पर झुनझुना कर पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह ने उसकी पिटाई शुरू कर दी जिसे आप बाकायदा वीडियो में खुद ही देख सकते हैं जब यह मामला वायरल हुआ, तब जाकर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन इस वीडियो ने थानों के अंदर पुलिस पब्लिक से किस तरह व्यवहार करती है इसकी पोल खोल कर रख दी है। एक तरफ प्रदेश सरकार भले ही मित्र पुलिस का दावा करें, जमीनी स्तर पर कितना लागू होता है उसे आप भली-भांति जानते ही है। ऊपर से अगर थाने में मामला दर्ज कराने के बाद रिसीविंग मांगे तो उनका रिएक्शन क्या होता है ? उसे बताने की जरूरत ही नहीं, इस वीडियो में आप साफ़ देख ही सकते हैं छात्र ने शिकायत पत्र देकर रिसीविंग की मांग की ऑन कैमरा उसका क्या हाल हुआ ?
ऑफ कैमरा क्या सलूक होता होगा उसे आप बखूबी समझ सकती सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।