लखनऊ माई बार के हेड क्वार्टर में जमकर बवाल होने के बाद लात घुसे चले जिसमें कई घायल हुए इस मारपीट का एक 24 सेकंड का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में नशे में धुत कुछ लोगों ने समिट बिल्डिंग के 12वीं फ्लोर पर स्थित हाई प्रोफाइल माई बार हेड क्वार्टर में जमकर बवाल किया है। जानकारी के मुताबिक यहां लाठी-डंडे चले जिसमें परमिश वर्मा के भी पीटे जाने की खबर है। यह पूरा हंगामा सैटडेे पार्टी में एक युवक को बेदर्दी से पीटे जाने से शुरू हुआ, मामले में पीड़ित दानिश की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही जा रही है।