Ticker

12/recent/ticker-posts

उन्नाव- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर वैन- ट्रक में भीषण टक्कर से आग लगी, 7 लोगों जिंदा जले

उत्तर प्रदेश उन्नाव जिला के टोल प्लाजा के पास लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस वे पर ट्रक व वैन में भीषण टक्कर होने के बाद वैन में आग लग गई,
  टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद आग लग गई, इसकी लपटों में वैन सवार 7 लोगों की जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक रॉन्ग साइड से आ रही वैंन टायर फटने की वजह से बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई, टकराव इतना भीषण था कि देखते ही देखते वैन आग के गोली में बदल गई,  रविवार देर शाम उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के (टोल प्लाजा) नसिरापुर गांव के पास यह दुर्घटना हुई है। इस हादसे में ड्राइवर 2 बच्चों व महिला समेत कुल 7 लोगों  कि जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई। हादसे के करीब 45 मिनट बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा क्रीम की मदद से खींच कर अलग किया।

टक्कर होने के बाद ट्रक का ड्राइवर व कंडक्टर गाड़ी में आग देख  मौके से भाग गये। पुलिस ने सूचना दे तत्काल फायर बिग्रेड को बुलवाया जिसने आग को बुझाया जिसके बाद गाड़ी से पुलिस को 7 डेड बॉडी मिली है जिस बात की पुष्टि उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने भी की है। यह गाड़ी उन्नाव निवासी अंकित बाजपेई के नाम रजिस्टर्ड है।