Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ- नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार मालिक फरार, पूछताछ जारी

रविवार- राजधानी लखनऊ के अमौसी क्षेत्र के गिंदनखेड़ा  क्षेत्र में नकली खाद बनाने की एक फैक्ट्री का सरोजनी नगर पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में कईवब्रांडेड कंपनियों की बोरियों के अतिरिक्त नकली खाद बनाने संबंधित कच्चे माल को बरामद कर मौके से तीन मजदूरों को गिरफ्तार कर,  उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं जांच अधिकारियों ने नकली खाद के 3 सैंपल को जांच के लिए भेजकर फैक्ट्री को सील कर दिया है।
पूरे मामले का भंडाफोड़ होने के बाद सरोजनी नगर पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी को दी।


नमक गेरु जिप्सम से बनाते थे नकली खाद

 पुलिस ने नकली खाद बनाने के कच्चे माल के तौर पर 27 बोरियों में आरोपी के पास से गुलाबी रंग का  एक मिश्रण नमक गेरुआ जिप्सम बनाने के साथ ही नकली खाद बनाने मैं उपयोग किए जाने वाली सामानों को बरामद कर उनके पास से इफको चंबल व उत्तम आईपीएल नामक ब्रांडेड खादो की गोलियों के साथ दो बाइकों को भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों दिहाड़ी मजदूरों को ठेकेदार पवन यादव लेकर आया था मजदूरों ने बताया इस फैक्ट्री का मालिक शुक्ला है जो राजा बाजार क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।