दिल्ली- जाफराबाद के कबीर नगर में सीसीए समर्थक विरोधी आमने-सामने आ गए जिसके बाद छुटपुट पत्थरबाजी की घटना हुई जिसमें कई रिपोर्टर समेत अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, बता देंगे आप जफाराबाद में आज आधी रात को सीसी विरोधियों ने सड़क पर डेरा डाल दिया जिसके विरोध में आज कपिल मिश्रा के नेतृत्व में जाफराबाद के मौजमपुर में सीसीए समर्थन भी नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे। जानकारी के मुताबिक इस समय छत पर मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थर उठाएं और देखते ही देखते झड़प हो गई कुछ प्रदर्शनकारियों ने आग भी लगाने की कोशिश की लेकिन तब तक सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए बवाल को रोका।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर 2017 से पत्रकारिता करते हुए टीवी डिजिटल और अखबार के माध्यमों से ख़बरें अब तक पहुंचाने के बाद अब यूट्यूब पर ( विशाल की रिपोर्ट) पर स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ आपको देश-विदेश की महत्वपूर्ण मुद्दों की खबरें भी मिलती रहेगी।
भारत माता की जय... वंदे मातरम.... सत्यम शिवम सुंदरम