दिल्ली- जाफराबाद के कबीर नगर में सीसीए समर्थक विरोधी आमने-सामने आ गए जिसके बाद छुटपुट पत्थरबाजी की घटना हुई जिसमें कई रिपोर्टर समेत अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं, बता देंगे आप जफाराबाद में आज आधी रात को सीसी विरोधियों ने सड़क पर डेरा डाल दिया जिसके विरोध में आज कपिल मिश्रा के नेतृत्व में जाफराबाद के मौजमपुर में सीसीए समर्थन भी नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे। जानकारी के मुताबिक इस समय छत पर मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी पत्थर उठाएं और देखते ही देखते झड़प हो गई कुछ प्रदर्शनकारियों ने आग भी लगाने की कोशिश की लेकिन तब तक सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए बवाल को रोका।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।