Ticker

12/recent/ticker-posts

आजमगढ़- सीएम के दावों पर पलीता लगा रही मित्र पुलिस, फरियादी को पीटकर सुलह कराने का दबाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की  मित्र पुलिस उनके दावे की हवा निकालने में लगी हुई है ताजा मामला आजमगढ़ के तरवां थाने का है।
आजमगढ़-  भ्रष्टाचार व गुंडई पर जीरो टॉलरेंस की नीति  अपनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों पर उनके ही अधिकारी बट्टा लगाने पर तुले हुए हैं ताजा मामला आजमगढ़ के तरवा थाने का है, जहां पुलिस ने फरियादी के माता पिता व फरियादी को थाने उठा ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए जबरन मामले को सुला करवाने का दबाव बनाया ।
(उपरोक्त तस्वीरें पुलिस की बेदर्दी को बयां कर रही है इनके साथ किसी बदमाश ने मारपीट नहीं की है थाने में ले जाकर इनके साथ वर्दी वालों ने मारपीट करते हुए जबरन सुला करने का दबाव बनाया,  आखिरी यह कौन सी पुलिसिंग है) 
आखिर कब मिलेगा पीड़ित को न्याय ?
कहां गए सीएम के मित्र पुलिस वाले दावे ?
  क्या यही है हमारी मित्र पुलिस ?
क्या जिम्मेदारों पर एक्शन लेने की जहमत उठाएगी यूपी पुलिस ?