उत्तर प्रदेश- मथुरा जिले की छाता तहसील परिसर में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है जिस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह साहब दनादन रिश्वत के पैसे ले रहे हैं।
सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को ठेंगा दिखाते लेखपाल साहब पर इसका कोई फर्क ही नहीं पड़ता। लोगों ने बताया मथुरा जैसे हालात लगभग हर तहसील में है कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती नहीं बढ़ती कोई भी काम कराना हो तो बिना रिश्वत के कोई काम ही नहीं चलता लगभग हर विभाग में है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।