उत्तर प्रदेश- बाराबंकी के थाना लोनी कटरा क्षेत्र के एक गांव में परसों एक किशोरी के साथ गांव के ही दो लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, कल देर शाम पीड़िता के पिता ने लोनी कटरा थाने में तहरीर दर्ज करा कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की गुहार लगाई,
(अपर पुलिस अधीक्षक की बाइट)पुलिस के मुताबिक उन्होंने आज तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले में पीड़िता और आरोपियों के बीच आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।