Ticker

12/recent/ticker-posts

रायबरेली में संदिग्ध स्थिति में युवती का आध जला शव मिला, हैदराबाद जैसी हैवानियत की आशंका

उत्तर प्रदेश-  रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में गंगागंज के गोपाल ढाबा के पास क्लस्टर  (यूकेलिप्टस) के बाग में एक 22 वर्षीय युवती का आधा जला शव मिलने से सनसनी मच गई, जानकारी के बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया।  बता दे मृतक के हाथ पैर बांधे हुए थे वहीं उसके गले के आसपास किसी चीज के बांधने के निशान भी है पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है लेकिन शव की शिनाख्त करने में अभी पुलिस को सफलता नहीं मिली है। 
(मृतक का जला शव)
ग्रामीणों के मुताबिक युवती का शव मुंह के बल  बाग में पड़ा हुआ था, उसके हाथ-पैर बंधे व गला कसा हुआ था, उसके पैर के जूते समेत आधा पैर भी जला हुआ था वहीं पास में एक रसायन विज्ञान की आधी जली हुई किताब भी पड़ी थी।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती से दुष्कर्म के बाद उसे मिट्टी का तेल डालकर ( हैदराबाद की तरह ही) जलाया गया होगा।

हरचंदपुर एसएचओ अनिल सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चार्जर ले रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सबके हाथ पैर बंधे थे। पुलिस ने क्या कहा वह प्रेस रिलीज अच्छी तरीके से समझ सकते हैं ।