कानपुर के रेल बाजार मीरपुर कैंट स्थित दवा खाने में आर्थिक तंगी से परेशान होकर झोलाछाप डॉक्टर के पुत्र ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की इस दिल दहला देने वाले मामले की फुटेज देख लोग हक्के बक्के रह गए, जानकारी के मुताबिक वो पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था जिसके कारण उसने खुद को आग के हवाले कर लिया वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह दवा खाने के बाहर आग की लपटों के साथ धू-धू कर डॉक्टर जल रहा है।
दिल दहला देने वाली यह घटना कानपुर के रेल बाजार स्थित मीरपुर कैंट क्षेत्र की है जहां पर युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर लिया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।