Ticker

12/recent/ticker-posts

हमीरपुर- 12 वर्षीय नाबालिग की दुष्कर्म के बाद पेचकस गोदकर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश- हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है यहां 12 वर्ष की मासूम की दुष्कर्म के बाद पेचकस गोदकर कर हत्या कर दी गयी है।
                     (चिकासी पुलिस की बाइट)
बता दे हमीरपुर कि थाना चिकासी में बच्ची को घर में छोड़कर परिजन फसलों की कटाई करने गए जब लौटकर आए तो उनकी लाडली जमीन पर मृत अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी। इतना देखते ही  परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई, परिजन में चीख-पुकार मच गई, तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। मौका ए वारदात के बाद पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया पुलिस ने बताया की इस वारदात में कितने लोग शामिल थे यह जांच का विषय है।
फिलहाल मौका ए वारदात के बाद आरोपी अभी भी फरार , पुलिस जांच में जुटी।

      क्रेडिट लिमिटेड एडिशन की रिपोर्ट