Ticker

12/recent/ticker-posts

सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, 20 से अधिक लोगों को बस ने कुचला, दो की मौत चार लखनऊ रेफर

उत्तर प्रदेश- सुल्तानपुर में सोमवार रात एक अनियंत्रित बोल्बो बस ने 2 दर्जन के करीब लोगों को कुचल दिया जिसमें 2 लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है बाकी 15 गंभीर को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है
प्रशासन के मुताबिक बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर  8:30 बजे करीब एक अज्ञात वोल्वो बस सवार  मोतीगंज बाजार के पास (अंबेडकर नगर दिल्ली) अंबेडकर नगर की ओर से आ रही थी,  जिसने ने 2 दर्जन के करीब राहगीरों को कुचल दिया जिनमें से दो की तत्काल मौत हो गई, जबकि  15 गंभीर रूप से घायल हो गए  जिन्हें एंबुलेंस के जरिए  जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां से  सिटी एसडीएम  ने मौके पर पहुंचकर गंभीर की  हालत जानी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया ।