निर्भया गैंगरेप केस- राजधानी दिल्ली की सड़क पर चलती बस में निर्भया के साथ दरिंदगी कर उसकी निर्मम हत्या के मामले में कोर्ट ने दरिंदों को फांसी की सजा सुनाई थी कई कारणों बस कई बार डेथ वारंट की डेट बढ़ाई गई आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया इसी के साथ ही निर्भया गैंग रेप केस के चारों आरोपियों की फांसी का रास्ता साफ हो गया लिहाजा अब शुक्रवार सुबह 5:30 बजे निर्भया के चारों आरोपियों को फांसी दी जाएगी।
बता दे निर्भया केस में बचाव पक्ष के चर्चित वकील एपी सिंह ने कई बार अलग-अलग तर्क व कानूनी उपायों का उपयोग करते हुए दोषियों के डेथ वारंट को टालने में सफलता पाई, अब दोषियों के बचाव व उनके कोई भी कानूनी विकल्प शेष नहीं बचे हैं ना ही इस मामले में कोई केस पेंडिंग है लिहाजा कल शुक्रवार 20 मार्च सुबह 5:30 बजे दोषियों को फांसी दी जानी निश्चित है।
जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने मानवाधिकार की रक्षा के लिए अपने भरपूर प्रयास किए, लेकिन आज मीडिया के द्वारा उन्हें जानकारी मिली कि उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।