सीएम योगी ने 60,000 ग्राम प्रधानों व 11 हजार से सभासदों से सम्पर्क कर, उनके यहां आए हुए श्रमिकों के 14 दिन के ‘होम क्वारंटाइन’ पर बल दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट् कर जानकारी दी कि दूसरे राउंड में 25,954 ग्राम प्रधानों से पुनः बात करके, उनके यहां आए हुए श्रमिकों के 14 दिन के ‘होम क्वारंटाइन’ पर बल दिया गया है। फील्ड में कार्यरत जिन ANM को ‘होम क्वारंटाइन’ के लिए प्रशिक्षित किया गया था,उनको भी निर्देशित किया गया है: ACS, गृह व सूचना
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।