Ticker

12/recent/ticker-posts

सीएम योगी ने 60,000 ग्राम प्रधानों व 11 हजार से सभासदों से सम्पर्क कर, उनके यहां आए हुए श्रमिकों के 14 दिन के ‘होम क्वारंटाइन’ पर बल दिया।

सीएम योगी ने 60,000 ग्राम प्रधानों व 11 हजार  से सभासदों से सम्पर्क कर, उनके यहां आए हुए श्रमिकों के 14 दिन के ‘होम क्वारंटाइन’ पर बल दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट् कर जानकारी दी कि दूसरे राउंड में 25,954 ग्राम प्रधानों से पुनः बात करके, उनके यहां आए हुए श्रमिकों के 14 दिन के ‘होम क्वारंटाइन’ पर बल दिया गया है। फील्ड में कार्यरत जिन ANM को ‘होम क्वारंटाइन’ के लिए प्रशिक्षित किया गया था,उनको भी निर्देशित किया गया है: ACS, गृह व सूचना
Credit-twiter