लखनऊ- अमीनाबाद स्थित मरकज़ में डीएम और कमिश्नर ने छापा मारकर कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध विदेशीयों पकड़ कर उनके मेडिकल चेकप के साथ सभी देशी विदेशी सदस्यों को क़वारन्टीन किया है। सभी विदेशी के पास वैलिड वीजा थे।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर 2017 से पत्रकारिता करते हुए टीवी डिजिटल और अखबार के माध्यमों से ख़बरें अब तक पहुंचाने के बाद अब यूट्यूब पर ( विशाल की रिपोर्ट) पर स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ आपको देश-विदेश की महत्वपूर्ण मुद्दों की खबरें भी मिलती रहेगी।
भारत माता की जय... वंदे मातरम.... सत्यम शिवम सुंदरम